बागपत, 05 अप्रैल । बड़ौत कोतवाली इलाके में मंगलवार की रात को एक छात्र की लाश मिली। उसे गोली लगी हुई थी। घटना की जानकारी पर जांच को एसपी पहुंचे। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मंगलवार रात बड़ौत पुलिस को सूचना मिली की छपरौली रोड पर रजवाहे किनारे एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान मलकरपुर गांव निवासी 21 वर्षीय यश के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि यश कक्षा 12 का छात्र है और मंगलवार दोपहर से गायब था। लोगों ने आखिरी बार यश को मोटर साइकिल पर देखा था।
कोतवाली प्रभारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच जा रही है।