Logo
Header
img

बेगूसराय में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

बेगूसराय, 17 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में अपराधियों ने शनिवार को दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले जगह पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर गुमटी के समीप की है।मृतक सहरसा जिला के बरियारपुर नया टोला निवासी डोमी यादव का पुत्र दिलखुश कुमार है। बताया जा रहा है कि दिलखुश कुमार पिछले छह-सात वर्षो से आदित्य कुमार के यहां रहता था तथा आदित्य कुमार के ही लोहिया नगर रेलवे ढ़ाला के समीप पान की दुकान चलाता था। शनिवार को रोज की तरह जब वह दुकान पर था, इसी दौरान तीन-चार युवक और सिगरेट पीकर जाने लगे। दिलखुश ने जब पैसा मांगा तो सरेआम छाती में गोली मार मारकर हथियार लहराते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुकान मालिक का कहना है कि बगल के ही दुकानदार द्वारा उसे दुकान बंद करने की धमकी दी जा रही थी। लेकिन दुकान बंद नहीं करने पर आज हत्या कर दी। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल के आसपास चर्चा चल रही है कि यहां की दुकानों में प्रशासन के सहयोग से बड़े पैमाने पर गांजा भरे सिगरेट की बिक्री की जाती है तथा इसी के चक्कर में बराबर विवाद होते रहता है और आज एक युवक की हत्या हो गई।
Top