मेरठ में युवक की गला रेतकर हत्या, हिरासत में दो आरोपित
मेरठ, 22 अप्रैल खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शुक्रवार की देर रात युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक गांव के ही दीपक त्यागी हत्याकांड का मुख्य आरोपित था। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।
बिजौली गांव निवासी दीपक त्यागी की 2019 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने गांव के उज्ज्वल उर्फ अप्पू और उसके साथी पप्पू को जेल भेज दिया था। दीपक हत्याकांड में बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद उज्ज्वल जेल से बाहर आ गया था।
गांव के शिवकुमार शर्मा के अनुसार, शुक्रवार रात को उसके बेटे उज्जवल के पास किसी का फोन आया था। इसके बाद वह बात करते हुए घर से बाहर चला गया। देर रात पता चला कि गांव के चौराहे पर उसका शव पड़ा है। सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। उज्ज्वल का गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतक के परिजनों ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने देर रात ही दो आरोपितों सोनू और बली को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसपी देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।