Logo
Header
img

टेंट हाउस में काम करने वाले युवक ने लगाई फांसी

वाराणसी,10 मई शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्धिपुर में टेंट हाउस में काम करने वाले 19 वर्षीय एक युवक ने मंगलवार देर रात फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर बुधवार को पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मूल रूप से सोनभद्र घोरावल निवासी शिवकुमार सुद्धिपुर के टेंट व्यापारी संतोष सिंह के यहां काम करता था। कारोबारी संतोष सिंह के मकान के तीसरे तल पर रहता था। मंगलवार शाम शिवकुमार खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह तीसरे तल पर रहने वाले किराएदार ने खुली खिड़की से जब कमरे में देखा तो शिवकुमार पंखे के सहारे लटक रहा था। किराएदार ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी तो संतोष सिंह और अन्य किराएदार खिड़की के रास्ते कमरे में पहुंचे और पंखे से लटके शिवकुमार को नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। टेंट व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पूछताछ में पता चला कि शिवकुमार ने देर शाम पड़ोसी किराएदार के फोन से अपने पिता से बातचीत की थी। सूचना पर शिवकुमार के परिजन भी वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
Top