Logo
Header
img

इक्वाडोर में जेल में अपराधियों में संघर्ष, 12 की मौत

क्वीटो (इक्वाडोर), 16 अप्रैल (हि.स.)। इक्वाडोर के गुआयास प्रांत की राजधानी और देश के सबसे हिंसक शहरों में शुमार गुआयाकिल की लिटोरल जेल के भीतर अपराधियों के बीच हुए संघर्ष में 12 कैदी मारे गए हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराध समूहों के बीच वर्चस्व काे लेकर इस सशस्त्र संघर्ष के दौरान कम से कम 12 कैदियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह जेल खूनखराबे के लिए कुख्यात है। इस जेल में फरवरी 2021 से अब तक 400 से अधिक कैदियों की हत्या की जा चुकी है।
Top