Logo
Header
img

अस्थायी रूप से 14 ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

मुरादाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मुरादाबाद मंडल से चलने वाली व मंडल से होकर गुजरने वाली 14 रेलगाड़ियों में शनिवार से 31 मार्च तक अस्थायी रूप अतिरिक्त कोच लगाएं जाएंगे। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ प्रवर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि अप एंड डाउन की देहरादून से इंदौर जाने वाली एक्सप्रेस, देहरादून से उज्जैन जाने वाली उज्जैन एक्सप्रेस, दिल्ली से अयोध्या जाने वाली एक्सप्रेस, दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस, मेरठ से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस, अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस, अमृतसर से जयनगर जाने वाली एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर कोच लगाए गए हैं। स्लीपर कोच में सबसे अधिक यात्रियों की संख्या होती हैं। इसलिए स्लीपर कोच लगाने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। इससे ट्रेनों में 100 वेटिंग वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल जाएगी। यदि एक अप्रैल के बाद भी भीड़ कम नहीं हुई तो लगाए गए इन अतिरिक्त कोचों को हटाया नहीं जाएगा।
Top