Logo
Header
img

आर्थिक सलाहकार पद के लिए 16वें वित्त आयोग ने आवेदन आमंत्रित किये

16वें वित्त आयोग ने प्रतिनियुक्ति या अनुबंध के आधार पर आर्थिक सलाहकार के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। यह 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के वेतन मैट्रिक्स के लेवल पर संयुक्त सचिव स्तर का पद है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि 16वां वित्त आयोग ने प्रतिनियुक्ति या अनुबंध के आधार पर 7वें सीपीसी के वेतन मैट्रिक्स लेवल-14 (संयुक्त सचिव स्तर) पर आर्थिक सलाहकार के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। मंत्रालय के मुताबिक 16वें वित्त आयोग ने आर्थिक सलाहकार के पद के लिए योग्यता, नौकरी की जिम्मेदारियां, परिलब्धियां और आवेदन पत्र अपनी वेबसाइट सर्कुलर EA Vacancy-Annexure II.docx (live.com) पर अपलोड कर दी है। योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत 31 दिसंबर, 2023 को 16वें वित्त आयोग का गठन किया गया है। इस आयोग के अध्यक्ष नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अरविंद पनगढ़िया हैं।
Top