सूडान में फंसे भारतीयों का 20वां जत्था जेद्दाह पहुंचा
जेद्दाह (सऊदी अरब), 03 मई । हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों का 20वां जत्था (116 नागरिक) स्वदेश वापसी के लिए शुरू ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत यहां पहुंच गया। यह लोग भारतीय वायु सेना की आईएएफ सी-130 जे फ्लाइट से पोर्ट सूडान से जेद्दाह पहुंचे। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सूडान पोर्ट से निकाले गए 116 नागरिक सुरक्षित जेद्दाह पहुंच गए हैं। सनद रहे सूडान इस समय सैन्य और अर्धसैनिक बलों के प्रतिद्वंद्वी गुटों के संघर्ष से जूझ रहा है। भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया है कि ऑपरेशन कावेरी तेजी से आगे बढ़ रहा है। सूडान से निकाले गए लगभग 3000 नागरिकों की स्वदेश वापसी कराई जा चुकी है।