हरदोई, 27 फरवरी (हि.स.)। कोतवाली शाहाबाद द्वारा मु0अ0सं0 70/23 धारा 307,324,354,504,506 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट व मु0अ0सं0 84/2023 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सामंत कुमार सिंह उर्फ जानू पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम शर्मा थाना शाहाबाद जनपद हरदोई को एक नाजायज देशी तमंचा व 03 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
शाहाबाद पुलिस द्वारा सोमवार को वारंटी राजेश पुत्र केदारनाथ, नरेश यादव पुत्र स्व0 डम्मर, मंजीत सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी गण मो0 महमन्द कस्बा व थाना शाहाबाद जनपद हरदोई व वारंटी गुड्डू उर्फ अरविन्द पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम फत्तेपुर गयंद थाना शाहाबाद जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।