Logo
Header
img

भारत ने शुक्रवार को रिहा किए अट्ठारह पाकिस्तान नागरिक

अमृतसर, 15 जुलाई  (दीपक मेहरा) भारत द्वारा शुक्रवार को रिहा किए गए अट्ठारह पाकिस्तान नागरिक अटारी वाघा सीमा के रास्ते अपने वतन पाकिस्तान लौट गए इसमें से कई नागरिक ऐसे थे जो 7 सालों बाद अपने वतन लौटे इन 18 पाकिस्तानी नागरिकों में 12 सिविलियन और 6 मछुआरे थे जिन्हें कागजी कार्रवाई पूरी होने पर पाकिस्तान भेज दिया गया अपने वतन पाकिस्तान लौटने से पहले कराची के अनीफ खान ने बताया कि उसकी शादी को 10 साल हो गए थे और उसकी कोई औलाद नहीं थी इसलिए उसने भारत आने का फैसला किया नेपाल में पाकिस्तानी नागरिकों को ऑन अराइवल वीजा मिलता है इसलिए वह सीधा नेपाल आया और वहां से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया भारत में ख्वाजा की दरगाह में आया था और वहां से पकड़ा गया जब मैं पकड़ा गया तब उसकी उम्र 50 साल थी और अब उसकी उम्र 57 साल है उसने बताया कि 7 साल पहले भारत आने पर उसकी दो बार रिहाई रुक गई पहले पुलवामा हमला हो गया जिसके चलते दोनों देशों की आपसी बातचीत बंद हो गई और बाद में कोरोना के जिसके चलते बॉर्डर सील हो गए अब उसे खुशी है कि वह अपने वतन पाकिस्तान लौट रहा है इसी तरह पाकिस्तान के 18 नागरिक रिहा होकर वतन लौटे।



फोटो - ओमी 

Top