Logo
Header
img

41वीं अ.भा. पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 14 नवंबर से

ग्वालियर, 5 नवंबर (हि.स.)। ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल के अश्व स्कूल में आगामी 14 से 26 नवम्बर तक 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल, एसवीपीएनपीए, असम पुलिस, बिहार पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस, दिल्ली पुलिस, गुजरात पुलिस, हरियाणा पुलिस, कर्नाटक पुलिस, एमपी पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस, राजस्थान पुलिस, तमिलनाडु पुलिस के घुड़सवारो की कुल 20 टीमे भाग ले रही है। प्रतियोगिता के सुचारु आयोजन के लिए प्रतियोगिता नियम हेतु रूल्स कमेटी, कोर्स डिजाइन कमेटी, वेटरनरी कमेटी, प्रतिभागियों हेतु चिकित्सा दल कमेटी का गठन किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के महानिदेशक पंकज सिंह के मार्ग निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक सोनाली मिश्रा के निर्देशन में किया जाएगा।
Top