Logo
Header
img

वल्र्ड एडस डे के उपलक्ष में एक वर्कशाप का आयोजन किया गया

अम्बाला, 1 दिसम्बर

वल्र्ड एडस डे के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम की अध्यक्षता मे जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे  पैनल अधिवक्ताओं व पी एल वी के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप मे सी एम ओ, सिविल अस्पताल, अम्बाला द्वारा डा.बी.बी. लाला, ए आर टी सैंटर इंचार्ज व काउंसलर सुश्री मिनाक्षी को वर्कशाप का आयोजन करने हेतू नियुक्त किया गया। डा.बी.बी. लाला, ए आर टी सैंटर इंचार्ज ने उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं व पी एल वी को एडस के बारे जानकारी प्रदान की और उसके लक्षणो से अवगत करवाया। उन्होने यह भी बताया कि एच आई वी एडस प्रीवैंशन एंड कटोल एक्अ 2017 से भी अवगत करवाया। सुश्री मिनाक्षी ने हरियाणा एडस कन्ट्रोल द्वारा चलाई जा रही सेवाओं के बारे जानकारी दी। उपस्थित श्रोतागणो को एडस की जागरूकता संबधित शपथ भी दिलाई गई व एच आई वी/एडस की जानकारी हेतू पुस्तके प्रदान की गई व जानकारी को जनहित मे प्रसारित करने का अनुरोध किया।

इसके बाद डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने पैनल अधिवक्ताओं व पी एल वी की बैठक ली व वर्कशाप मे प्रदान की गई जानकारी को जन साधारण मे प्रसारित करने का अनुरोध किया। उन्होने पैनल अधिवक्ताओं व पी एल वी से बातचीत की और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतू ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे सपंर्क करने की बात रखी।

इसी कड़ी मे सविधान सप्ताह के उपलक्ष मे जिला ए डी आर सैंटर मे श्री अजय शंकर तिवारी ने सिगनेचर कैम्पेन का आयोजन कर सभी को सविधान का सम्मान करने की शपथ दिलाई। 

Top