Logo
Header
img

सूरजपुर में एसीबी की टीम ने की कार्रवाई, 25 हजार रिश्वत लेते तहसील कार्यालय का बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एसीबी की टीम कार्रवाई की है। जिले के तहसील कार्यालय में बाबू को 25 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित बाबू जमीन के नामांतरण के बदले घुस ले रहा था। आज सोमवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए रेड हैंडेड रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल टीम आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, सूरजपुर जिले के तहसील कार्यालय में पोस्टेड बाबू जगेश्वर राजवाड़े ने जमीन के नामांतरण के लिए एक व्यक्ति से काम के बदले रिश्वत की मांग किया था। उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से की। पीड़ित से मिली शिकायत के बाद एसीबी टीम ने बाबू को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई। आज पीड़ित रिश्वत की रकम को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा। जैसे ही पीड़ित ने रिश्वत की रकम को आरोपित बाबू के हाथों के सौंपा वैसे ही एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ चल रही है। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

Top