Logo
Header
img

सोनीपत पुलिस ने लूट के आरोपी किए गिरफ्तार

सोनीपत, 13 मार्च (हि.स.)। सोनीपत


जिले की क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की पुलिस टीम ने आभूषण और नगदी छीनने की वारदात में


शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर


ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।


गिरफ्तार


आरोपियों की पहचान विपिन निवासी इंडियन कॉलोनी, सोनीपत और हिमांशु निवासी महलाना, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। 11 मार्च को महताब उर्फ रामफल निवासी गढ़ी


मीमारपुर, जिला सोनीपत ने थाना सिविल लाइन, सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने


दोस्तों चांद और आशू के साथ ईदगाह, सोनीपत


में नाई की दुकान का सामान लेने गए थे। सामान खरीदने के बाद तीनों खिज्र पार्क में


आराम करने बैठ गए। इसी दौरान, तीन अज्ञात लड़के


सफेद रंग की स्कूटी पर वहां पहुंचे और आते ही हाथापाई शुरू कर दी। आरोपियों ने महताब


के गले से चांदी की चेन, कानों से सोने की बाली और चांद की जेब से 2700 रुपये छीन लिए


और भाग गए। इस मामले में थाना सिविल लाइन, सोनीपत में मामला दर्ज किया गया था। क्राइम


यूनिट सेक्टर-27 के प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते


हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त सफेद स्कूटी भी बरामद कर


ली गई है। जांच में सामने आया कि विपिन पहले भी मामले में बेल जंपर रह चुका है।


---------------


Top