Logo
Header
img

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन सर्तक

अम्बाला, 4 नवम्बर

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिला में 5 व 6 नवंबर को करवाए जाने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सर्तक एवं सजग हैं।

उन्होंने बताया कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी ग्रुप सी के तहत दो चरणों में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षार्थी शनिवार, 5 नवंबर व रविवार 6 नवंबर को प्रात: कालीन सत्र सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से लेकर सायं 4:45 बजे तक परीक्षा देंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा के दृष्टिगत अभ्यार्थियों व अभिभावकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए रात्रि ठहराव के लिए धर्मशालाओं एवं सामुदायिक भवनों की व्यवस्था की गई है। बकायदा इन व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने हेतू अधिकारियों की भी डयूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि अम्बाला शहर में रात्रि ठहराव के लिए सामुदायिक भवन सैक्टर-1, सैक्टर-7, सैक्टर-8, 9 व 10, विकास विहार, प्रेमनगर नजदीक गुरूद्वारा साहिब, जग्गी कालोनी नजदीक जैन मंदिर, दुर्गानगर नसीरपुर नजदीक शनिदेव मंदिर, सद्दोपुर स्थित सामुदायिक भवन, जडौत रोड़ सूर्या कालोनी स्थित सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन सौंडा, सामुदायिक भवन सिंगावाला नजदीक पार्क, सामुदायिक भवन कांवला, सामुदायिक हाल शांति निकेतन कालोनी, मंढौर स्थित सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन सुल्तानपुर व सामुदायिक भवन काकरू में व्यवस्था की गई है। इन धर्मशालाओं की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम के सीपीओ अनिल राणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार अम्बाला छावनी में अभ्यार्थियों एव अभिभावकों के लिए धर्मशालाओं एवं सामुदायिक भवनों की व्यवस्था की गई है। इन धर्मशालाओं एवं सामुदायिक भवनों में रैन बसेरा नजदीक अम्बाला छावनी, वाल्मीकि धर्मशाला नजदीक गुरूद्वारा साहिब एवं खेड़ा विलेज टुंडला, पंजाबी कम्यूनिटी सैंटर धर्मशाला विलेज बोह, गुरू गोबिंद सिंह कम्यूनिटी सैंटर बोह-बब्याल, महाराणा प्रताप धर्मशाला विलेज बब्याल, हरिजन धर्मशाला विलेज कलरेहड़ी, कश्यप धर्मशाला बोह, वाल्मीकी चौपाल कलरेहड़ी, कम्यूनिटी सैंटर बोह, अम्बेडकर भवन (धर्मशाला) बब्याल, धर्मशाला टुंडला मंडी, रामदासिया धर्मशाला कलरेहड़ी, धर्मशाला विलेज बोह व अम्बेडकर धर्मशाला बब्याल शामिल हैं। इन धर्मशालाओं की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर परिषद अम्बाला छावनी के सचिव राजेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार बराड़ा में भी अभ्यार्थियों व अभिभावकों के लिए धर्मशालाओं की व्यवस्था की गई है। जिसमें लाला लाजपतराय भवन बराड़ा, अग्रवाल धर्मशाला बराड़ा, जैन धर्मशाला बराड़ा व सामुदायिक केन्द्र पुराना नगरपालिका कार्यालय शामिल है। इन धर्मशालाओं की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगरपालिका बराड़ा के सचिव मोहन लाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Top