मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां दुरूस्त कर ली गई हैं: उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी
अम्बाला, 8 नवम्बर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने बताया कि बुधवार दिनांक 9 नवम्बर को जिला परिषद् सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां दुरूस्त कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनावों को शान्तिपूर्वक व पारदर्शिता ढंग से करवाने के लिए सरकार और प्रशासन कटिबद्ध हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने बताया कि 9 नवम्बर को जिला परिषद् सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव सभी मतदान केन्द्रों पर प्रात: 6 बजे मॉकपोल करवाने के उपरान्त 7 बजे मतदान शुरू होगा। उन्होनें बताया कि चुनाव के दृष्टिगत बनाए गए काउंटिंग सैन्टर से पोलिंग पार्टियां आज चुनाव सामग्री को लेकर रवाना हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज भी पोलिंग पार्टियों व चुनाव डयूटी से सम्बधिंत कर्मचारियों व अधिकारियों का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें चुनाव प्रक्रिया सम्बधिंत महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है और उन्हें चुनाव को बेहतर तरीके से सम्पन्न करवाने बारे भी कहा गया हैं।
बॉक्स:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला अम्बाला में बुधवार दिनांक 9 नवम्बर को जिला परिषद् सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों के लिए सुबह 7 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रात: 6 बजे एजेन्टों की उपस्थिति में मॉकपोल किया जाएगा। यहां बता दें कि जिला परिषद् सदस्यों के लिए 15 वार्डो के लिए 122 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।