Logo
Header
img

अमेरिका ने ईरान के जले पर नमक छिड़का, ट्रंप ने कहा-समय है कर लो परमाणु समझौता

अमेरिका ने ईरान के जले पर नमक छिड़का है। इजराइल के ईरान पर हुए हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान को अब अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता करना चाहिए। उन्होंने चेताया कि ईरान को या तो समझौता करना होगा या इससे अभी ज्यादा विनाशकारी और घातक सैन्य कार्रवाई का सामना करना होगा।

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कहा, "पहले से ही बहुत ज्यादा मौतें और विनाश हो चुका है। इस नरसंहार को समाप्त करने के लिए अभी भी समय है। इससे पहले कि कुछ बाकी न रहे ईरान को एक समझौता करना चाहिए। यह समय ईरानी साम्राज्य को बचाने का है।" उन्होंने कहा कि ईरान को कई बार सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी गई। फिर भी उसने समझौते पर सहमत होने से इनकार कर दिया।

उन्होंने लिखा, "मैंने ईरान को समझौता करने के लिए कई मौके दिए। मैंने उन्हें सबसे कड़े शब्दों में कहा, बस करो। बावजूद उसके वह नहीं माना।"

एबीसी न्यूज चैनल के अनुसार राष्ट्रपति ट्रम्प ने तेहरान पर इजराइली हमलों के बाद फॉक्स न्यूज के ब्रेट बैयर से फोन पर बात की है। ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन को हमलों के बारे में पता था, लेकिन वे सैन्य रूप से शामिल नहीं थे। अब उन्हें उम्मीद है कि ईरान समझौते पर बातचीत करने के लिए वापस आएगा। ट्रंप ने इस बातचीत में बड़ी बात यह कही कि ईरान के पास परमाणु बम नहीं हो सकता।

Top