Logo
Header
img

यात्रियों की मांग पर चली अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, 22 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार सुबह 08:10 बजे से शुरू कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए कटिहार जंक्शन तक जाएगी। इस ट्रेन का संचालन अब 27 अक्टूबर को भी किया जाएगा। इससे यात्रियों को दीपावली और छठ पर्व पर राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार सुबह 08:10 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन शाम 04:30 बजे 1,663 किलोमीटर की दूरी तय करके कटिहार जंक्शन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन अब 27 अक्टूबर को भी किया जाएगा।

इसी तरह से वापसी में 04679 कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 और 28 अक्टूबर को दो फेरों के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन कटिहार स्टेशन से रात 08 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 04:30 बजे 1,663 किलोमीटर की दूरी तय करके अमृतसर स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ अमृतसर से कटिहार के बीच जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, यमुना नगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर,बरौनी, खगड़िया, मानसी और नौगछिया स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में स्लीपर सहित विभिन्न श्रेणी की 24 बोगियां लगाई गई हैं।

Top