Logo
Header
img

अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड सरणजीत गयाजी से गिरफ्तार

पटना, 6 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड खालिस्तानी सरणजीत उर्फ सनी को देर रात बिहार के गयाजी से गिरफ्तार किया है।

लंबे समय से फरार चल रहा सरणजीत अपनी पहचान छिपा कर इन दिनों बिहार में रह रहा था। एनआईए की टीम को इनपुट मिलने के बाद देर रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

एनआईए की टीम को पिछले दिनों सरणजीत के बिहार में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद से टीम लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। शुक्रवार देर रात जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर एनआईए की टीम ने छापेमारी कर सरणजीत को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के समय शेरघाटी पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम सरणजीत को लेकर शनिवार सुबह गयाजी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई। शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सरणजीत को गिरफ्तार कर एनआईए की टीम उसे लेकर आज सुबह चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई। चंडीगढ़ में एनआईए उससे पूछताछ करेगी।

Top