Logo
Header
img

आनंद विहार-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए रविवार को चलेगी

लखनऊ, 22 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आनंद विहार-लखनऊ सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन (04086) का संचालन 23 अक्टूबर (रविवार) को एक फेरे के लिए करेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आनंद विहार-लखनऊ सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन (04086) का संचालन 23 अक्टूबर (रविवार) को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 23 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे चलकर शाम 07:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन (04085) का संचालन 25 अक्टूबर (मंगलवार) को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ से सुबह 09:40 बजे प्रस्थान कर शाम 06:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में अप-डाउन दोनों तरफ गाजियाबाद जंक्शन, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर होगा। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों का संचालन अप-डाउन में होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

Top