केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दोस्ताना टेबल टेनिस मुकाबले का किया उद्घाटन
वाराणसी, 12 दिसम्बर (हि.स.)। काशी तमिल संगमम में चल रहे खेल महोत्सव में सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच खेले जाने वाले दोस्ताना टेबल टेनिस मुकाबले का उद्घाटन किया । मैच के उद्घाटन के बाद केन्द्रीय खेल मंत्री ने भी टेबल टेनिस सधे अंदाज में खेली। रविवार को क्रिकेट मैच में चौके छक्के लगाने के बाद टेबल टेनिस में भी सधे अंदाज में खेलने वाले अनुराग ठाकुर युवा खिलाड़ियों में आकर्षण का केन्द्र बने रहे। बीएचयू के एंफीथिएटर ग्राउंड के इंडोर स्टेडियम में केन्द्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम किया जा रहा है। खिलाड़ियों के मन में भी इसको लेकर उत्साह है। उन्हें भी यहां आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि काशी-तमिलनाडु को जोड़ने का काम हजारों वर्ष पुरानी अपने संस्कृति, सभ्यता, इतिहास और कला के साथ अब खेल को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। यह अभूतपूर्व प्रयास है जो सफल हुआ है।
—अनुराग ठाकुर ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार अलसुबह काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में भी हाजिरी लगाईं। दरबार में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद अनुराग ठाकुर ने मंदिर चौक में फोटो भी खिचवाई। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद ट्वीट कर उन्होंने लिखा ओम नम: पार्वती पतये, हर- हर महादेव। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन कर सर्वकल्याण की कामना की।