Logo
Header
img

हवा चलने से दिल्ली का प्रदूषण स्तर घटा, एक्यूआई 312 हुआ दर्ज

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। हवा के चलने से गुरुवार को राजधानी में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। हालांकि, यह अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 312 दर्ज किया गया है। जबकि बुधवार को एक्यूआई स्तर 421 दर्ज किया गया था, जो गंभीर श्रेणी में आता है। हल्की बारिश और हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। हालांकि स्मॉग अभी चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे कुछ दिनों के लिए शीतलहर से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। आईएमडी की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों के कुछ इलाकों में 15 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर चलने की संभावना है।
Top