Logo
Header
img

दिल्ली की आबोहवा बेहद खराब, एक्यूआई 350 तक पहुंचा

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में फिर प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। सोमवार सुबह दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350 दर्ज किया गया। आईजीआई एयरपोर्ट के पास एक्यूआई 291 और नजफगढ़ में यह 380 तक दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में अगर बारिश होती है वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हो सकता । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने रविवार शाम दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 407 दर्ज किया था। यह शनिवार को 294 था। इस बदलाव पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया है।
Top