Logo
Header
img

बैंककर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत किया विरोध प्रदर्शन

अररिया, 07 मार्च(हि.स.)।


यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को अररिया एडीबी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के सामने अपने चरणबद्ध आंदोलन के तहत विरोध प्रदर्शन किया।


आज के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के भागलपुर अंचल के उपाध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता कर रहे थे।इस दौरान बैंककर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।अपने मांगों के समर्थन में आगामी 24 और 25 मार्च को बैंक कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। मौके पर मौजूद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के भागलपुर अंचल के उपाध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि उनकी मांगें बैंकों में पर्याप्त संख्या में स्टॉफ की बहाली करने और स्टॉफ की कमी की संख्या को दूर करने,सप्ताह में पांच दिनों का कार्य दिवस लागू करने,बैंक स्टॉफ को सुरक्षा मुहैया कराने जैसी मांगें हैं।


उन्होंने बताया कि आगामी 24 और 25 मार्च को बैंक कर्मी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेवार होगी। प्रदर्शनकारी बैंकर्मियों में सभी बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे।प्रदर्शनकारियों में रोशन गुप्ता,छोटेलाल गुप्ता,संतोष कुमार झा,मुरारी मिश्रा,आलोक कुमार,अमित कुमार झा,दीपक कुमार भोंसले,रोहित कश्यप,आशय वर्मा,अमित कुमार झा,विपिन कुमार आदि प्रमुख रूप से रहे।


Top