Logo
Header
img

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री हुए कोरोना संक्रमित

केनबरा, 5 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की है। एंथनी अल्बनीस ने सोमवार को ट्वीट किया कि आज दोपहर उनका नियमित पीसीआर परीक्षण हुआ। इस परीक्षण में उनका कोरोना के लिए सकारात्मक परिणाम आया है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने स्वयं को सबसे अलग कर लिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वह खुद को सबसे अलग रखेंगे और कोरोना के नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सबसे अलग रह रहे हैं और घर से काम करना जारी रखेंगे। अपने ट्वीट में उन्होंने अन्य लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि अस्वस्थ है, तो तुरंत परीक्षण कराए और अतिरिक्त सावधानी बरते। ऐसा करना पड़ोसियों व परिजनों को स्वस्थ रखने के लिए भी जरूरी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया था कि पूर्व संक्रमण या टीकाकरण के कारण दुनिया की 90 प्रतिशत आबादी में कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता पाई गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने कहा था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की साप्ताहिक रिपोर्ट में मृतकों की संख्या में पिछले पांच सप्ताहों से गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अभी सावधानी बरतते रहने की सलाह भी दी थी।
Top