Logo
Header
img

पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता : महापौर

-महापौर एवं नगर आयुक्त ने की जलापूर्ति की समीक्षा


- 15 दिन के अंदर खामियों को दूर करने का निर्देश


अयोध्या, 10 मार्च (हि.स.)। नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति के मार्ग में जहां-जहां दिक्कतें हों, उन्हें चिन्हित कर लें और उसे हर हाल में 15 दिन के अंदर सही कर दें, ताकि चैत्र राम नवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को पेयजल संकट से रूबरू न होना पड़े। सोमवार को वह नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।


समीक्षा बैठक में पाया गया कि जगह-जगह बिजली की लाइन, सीवर लाइन बिछाने के दौरान पेयजल की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल पाइप लाइन सही कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि रामकोट एवं मीरापुर वार्ड में दो-दो ट्यूबवेल तैयार हाे चुके हैं। बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर की स्थापित कर कनेक्शन जारी करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश नगर आयुक्त विभागीय अभियंताओं को दिया।


उन्होंने विभागीय सेवा के लिए उपयुक्त जगह की तलाश करने को कहा, ताकि पाइप लाइन जोड़ने में दिक्कत न आये। लक्ष्मण घाट, रामपथ, भक्तिपथ पर पाइप लाइन के इंटर कनेक्शन कराने के लिए अलग-अलग टीमें लगाने का निर्देश दिया। कौशलपुरी में क्षतिग्रस्त 40 मीटर पाइप लाइन को बदलकर जलापूर्ति बहाल करने को कहा। नयापुरवा एवं धारा रोड पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त बताई गई, जिसे ठीक कराने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया। तीन जगह सीवर कनेक्ट न होने पर महापौर ने नाराजगी जताई और तुरंत ठीक कराने को कहा। चक्र तीर्थ पर ओवरहेड टैंक की बाउंड्री वॉल तोड़ दी गई है जिसे पीडब्ल्यूडी का नाला बनने के बाद बनवाने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी डक्ट की खोदाई कर पेयजल व्यवस्था सही करने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


परिक्रमा मार्ग पर फिर लगेंगे हैंडपंप


-14 एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के दौरान हैंडपंप उखाड़ लिए गए हैं। अब 124 स्थानों पर पुन: हैंड पंप लगवाए जाएंगे। इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

Top