Logo
Header
img

आजाद युवा मंच ने सैनिकों को किया सम्मानित

भारत माता के वीर सपूत आत्मबलिदानी अमर शहीद पं चंद्रशेखर आजाद एवं स्वराज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है के महानायक लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के जन्मजयंती पर आजाद युवा विचार मंच द्वारा एक शाम शहीदों के नाम, एवं आजाद सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से मंच के अध्यक्ष अशोक झा लाल कि अध्यक्षता, मृत्युंजय कुमार झा, प्रणव प्रेम, संजीव कुमार झा के संयोजन एवं अंशु मिश्रा के संचालन में आयोजित कि गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर बैन प्रिया ने कहा कि शहीदों को याद रखना मतलब अपनी विरासत को याद करना है। शहीदो को न कोई जाति और न ही कोई धर्मों में बांटा जा सकता है। वो देश के लिए बलिदान देने वाले ऐसे रणबांकुरे है जो अपना एक अमिट इतिहास छोड़ जाते हैं।आजाद युवा विचार मंच हमेशा शहिदों के सम्मान में वीर सैनिकों को याद करता है जो प्रेरणादाई है।उपस्थित, रमण झा एवं विमलकांत झा ने आजाद युवा विचार मंच द्वारा किये ज रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज हरेक युवाओं को देश के बलिदानी शहीदों को अपना आदर्श मानकर देश सेवा, समाज सेवा, के लिए आगे आना चाहिए , ताकि समाज को एक सही दिशा मिल सके।कार्यक्रम को सफल करने में आजाद युवा विचार मंच के सभी इकाई सदस्य उपस्थित थे।

Top