Logo
Header
img

बंगाल में ठंड के साथ बढ़ रहा कोहरा

कोलकाता, 3 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड बढ़ने लगी है। इसके साथ ही सूर्योदय से पहले कोहरा भी गिर रहा है जिसकी वजह से परेशानियां बढ़ने लगी हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को जारी बयान में बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य है जबकि अधिकतम 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। इधर शाम ढलते ही तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट शुरू हो जा रही है जिसकी वजह से रात को ठंड लग रही है। देर शाम þऔर सुबह के समय लोकल ट्रेन बस आदि में सफर करने वाले गर्म कपड़े पहन कर घरों से बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर जैकेट आदि पहने हुए लोग भी नजर आ रहे हैं। कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी इसी तरह से मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिसके कारण वहां दक्षिण के मुकाबले अधिक ठंड पड़ रही है।
Top