Logo
Header
img

मोदी को बाइडन ने उपहार में दी खास टी शर्ट, लिखा है ' द फ्यूचर इज एआई अमेरिका एंड इंडिया'

वाशिंगटन, 24 जून (हि.स.)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की यात्रा समाप्त कर चुके हैं। भारतीय प्रधानमंत्री की इस अमेरिका यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं। इसका प्रमाण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया गया अनोखा उपहार भी है, जिस पर लिखा है कि भविष्य एआई ही है और एआई का मतलब है अमेरिका और इंडिया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा में राष्ट्रपति से लेकर आम अमेरिकी नागरिक तक ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है। 

अपनी यात्रा के अंतिम दौर में मोदी और बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी कंपनियों के मुख्य अधिशासी अधिकारियों (सीईओ) के साथ एक बैठक की। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट गिफ्ट की, जिस पर लिखा है, द फ्यूचर इज एआई यानी 'एआई भविष्य है।' साथ ही इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और इंडिया लिखा है। जब राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टी-शर्ट गिफ्ट की, उस समय माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एप्पल के सीईओ टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई दिग्गज कार्यक्रम में उपस्थित थे। 

 प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर उपहार की तस्वीर साझा की और लिखा, 'भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत!' प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं। साथ ही पूरी दुनिया को फायदा पहुंचता है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिका और इंडिया को एआई के रूप में संदर्भित किया था और कहा था कि भविष्य एआई का है और एक एआई, अमेरिका-इंडिया भी है। 

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को प्रगाढ़ करना हमारी प्रतिबद्धता है। पिछले कुछ वर्षों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है। साथ ही, दूसरे एआई यानी अमेरिका और इंडिया में और भी महत्वपूर्ण विकास हुए हैं। इस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच तकनीकी सहयोग को प्रदर्शित करने के लिए एक नया संक्षिप्त नाम संदर्भित किया।
Top