Logo
Header
img

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, आईईडी विस्फोट में डीआरजी के 10 जवान व एक वाहन चालक शहीद

दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल । छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। नक्सलियों के आईईडी धमाके में डीआरजी के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए। बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने नक्सली हमले और जवानों की शहादत की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए भेजा गया था। अभियान के बाद वापसी के दौरान नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया, जिससे अभियान में शामिल रहे डीआरजी के 10 जवान एवं 01 वाहन चालक शहीद हो गये। अचानक किए गए इस भीषण विस्फोट को लेकर जवान बिल्कुल तैयार नहीं थे।
Top