Logo
Header

रवनीत बिट्टू को काम के आधार पर मिल रहा है जनसमर्थन: अनुपमा रवनीत बिट्टू

लुधियाना, 24 मई (News DNN): लुधियाना से भाजपा के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू की पत्नी अनुपमा कौर बिट्टू ने आतम नगर विधानसभा क्षेत्र के शिमलापुरी और जनता नगर में महिलाओं के समर्थन एवं सहयोग से रोड शो किया, जिसका आयोजन महिला मोर्चा लुधियाना ने किया जिसमे महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनीषा गुलाटी, अभिनेत्री प्रीति सप्रू, महिला मोर्चा लुधियाना की अध्यक्ष शीनू चुघ के अलावा बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।अनुपमा रवनीत बिट्टू ने कहा कि आज के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब खासकर महिलाओं का समर्थन इस बात को दर्शाता है की महिलाएं भाजपा राज्य में स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं जिसका जीता जगता उदहारण उत्तर प्रदेश हैं I उन्होंने बताया की महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलायी  जा रही हैं लेकिन प्रदेश सरकार उनको महिलाओं तक नहीं पहुंचा रही है I उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू तीसरी बार लुधियाना से जीतेंगे और सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि हम रवनीत बिट्टू के कामों के आधार पर जनता की कचहरी में आए हैं, एलिवेटेड रोड, हलवारा एयरपोर्ट, बुड्ढे नाले की सफाई के लिए पैकेज, गुरु नानक स्टेडियम का नवीनीकरण और लुधियाना रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर अपग्रेड करना सब कुछ है रवनीत बिट्टू की मेहनत का नतीजा है कि कैसे उन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी अपनी इच्छा शक्ति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह प्रोजेक्ट लेकर आयें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिट्टू विपक्ष में रहते हुए भी लुधियाना के लिए इतना कुछ काम किया जो यह दर्शाता है की केंद्र सरकार जन हित और राष्ट्रहित सबसे ऊपर रखती है I और अब बिट्टू भाजपा में रह कर और मोदी सरकार में शामिल होकर लुधियाना को एक विकसित और महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर बनाएंगे I

Top