Logo
Header
img

कांकीनाड़ा में रेलवे लाइन किनारे फिर मिला बम

उत्तर 24 परगना, 19 नवंबर(हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिला के कांकीनाड़ा में रेलवे लाइन के किनारे शनिवार को एक बार फिर से बम मिलने से सनसनी फैल गई। खबर मिलने पर बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और बम निष्क्रिय करने में जुट गई। बम बरामद होने के बाद से डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों से बरामद होते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को भाटपाड़ा रेलवे स्टेशन से नजदीक 28 नंबर रेल गेट के पास कुछ बच्चे रेलवे लाइन के किनारे बम को गेंद समझकर खेल रहे थे। तभी बम विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही रेलवे की ओर से लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है
Top