Logo
Header
img

बाड़मेर में बीएसएफ के वाहन-ट्रेलर के बीच भिड़ंत, दो जवानों की मौत

बाड़मेर, 05 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के वाहन और ट्रेलर की भिड़ंत में बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी जवान 83वीं बटालियन के हैं और बॉर्डर से बाड़मेर आ रहे थे। गंभीर घायल चार जवान जिला अस्पताल और एक जवान चौहटन स्थित हॉस्पिटल में भर्ती हैं। चार जवानों में से दो जवानों के सिर एवं पैर में फ्रैक्चर है। हादसे के बाद चौहटन एसडीएम भागीरथ विश्नोई और चौहटन पुलिस मौके पर पहुंचे। वहीं जिला अस्पताल में कलेक्टर, डीआईजी, कमांडेंट, एएसपी एवं एसडीएम भी पहुंचे। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात 83वीं बटालियन के सात जवान चौहटन से बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर आ रहे थे। इस दौरान चौहटन से कुछ किलोमीटर निकलते ही सामने से आ रहे ट्रेलर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बीएसएफ की टाटा गाड़ी के परखच्चे बिखर गए। भीषण सड़क हादसे में दो जवान के. टूडू और धीरज कुमार की मौत हो गई। वहीं, पांच जवान एन. सिलवास, कुंदन केआर दुबे, प्रहलाद जे, कन्हैयालाल और बलविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव चौहटन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए। जिला कलेक्टर लोकबंधु के मुताबिक बीएसएफ 83वीं बटालियन के जवान अपने ऑफिशियल काम से जा रहे थे। बीएसएफ के वाहन एवं ट्रेलर के बीच टक्कर हुई है। इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं। चार डिस्ट्रिक्ट हॉस्पीटल में भर्ती है। एक जवान चौहटन हॉस्पिटल में भर्ती है। चार जवानों में से दो जवान के सिर एवं पैर में फेक्चर है। एहतियात के तौर पर उन्हें हाई सेंटर रेफर किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चारों का इलाज जारी है।
Top