Logo
Header
img

दिल्ली के शास्त्री नगर में गिरी इमारत, वीडियो भी आया सामने

नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी जिले के शास्त्री नगर इलाके में सुबह-सुबह एक बहुमंजिला इमारत अचानक से भरभरा कर गिर गई। गनीमत ये रही कि सुबह का वक्त होने की वजह से गली में चहल-पहल कम थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना में जान-माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। दमकल विभाग के अनुसार, शास्त्री नगर इलाके में बनी यह बहुमंजिला इमारत काफी पुरानी थी। लेकिन बनने के साथ ही यह झुकी हुई थी, जिससे हादसा होने का डर बना हुआ था। इलाके के लोगों द्वारा निगम में इसकी शिकायत भी की गई और विभाग द्वारा इसे डेंजर भी घोषित कर खाली करा दिया गया। सोमवार सुबह गली में लोगों की चहल-पहल कम थी और जोर-जोर से पत्थर गिरने की आवाज आ रही थी। इसके चलते आसपास के लोगों ने तुरंत ही गली को खाली करा दिया। इसके थोड़ी देर बाद, यह इमारत भरभरा कर कुछ ही पलों में मलबे के ढेर में तब्दील हो गई।
Top