Logo
Header
img

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 420 अंक से ज्यादा उछला

नई दिल्ली, 3 फरवरी (हि.स.)। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है। अडाणी ग्रुप के शेयरों में आज एक बार फिर दबाव की स्थिति बनी हुई है। इस ग्रुप के सभी शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक अच्छी बढ़त बनाकर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ और निफ्टी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। पहले 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईटीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर और इंफोसिस के शेयर 4.76 प्रतिशत से लेकर 2.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 26.70 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 6.60 प्रतिशत से लेकर 2.68 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,936 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 634 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,302 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 8 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बने हुए थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक आज 417.77 अंक की उछाल के साथ 60,350.01 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच जोरदार खींचतान शुरू हो गई, जिसमें पहले बिकवाली का दबाव ज्यादा बढ़ता नजर आया। जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 60,143.91 अंक के स्तर तक पहुंच गया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में लिवाली का जोर बढ़ गया, जिसके कारण सेंसेक्स ने तेजी का रास्ता पकड़ लिया। खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक उछलकर 7,414.18 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई बिकवाली के कारण इसमें मामूली गिरावट भी नजर आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 420.35 अंक की मजबूती के साथ 60,352.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 111.35 अंक की मजबूती के साथ 17,721.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही अडाणी ग्रुप के शेयरों की बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी में गिरावट आनी शुरू हो गई। हालांकि बीच-बीच में खरीदार बाजार को सहारा देने की कोशिश भी करते रहे। इसके बावजूद शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी लुढ़क कर 17,642.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद लिवालों ने खरीदारी का जोर लगाकर इसे 17,728.45 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। लेकिन उसके बाद फिर बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक में गिरावट की स्थिति बनती नजर आने लगी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 75.70 अंक की तेजी के साथ 17,686.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने भी मजबूत शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 282.38 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,214.62 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 207.90 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,818.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 224.16 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,932.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 5.90 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,610.40 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
Top