Logo
Header
img

कनाडा ने चीन के राजनयिक को देश से निकाला

नई दिल्ली, 9 मई कनाडा ने चीन के राजनयिक झाओ वेई को देश से निष्कासित कर दिया है। चीन के राजनयिक पर राजनीतिक दखल और कनाडा के सांसद को निशाना बनाने की कोशिशों का आरोप लगाया गया है। कनाडा के इस कदम से दोनों देशों के संबंध बिगड़ने का खतरा है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने एक बयान में कहा कि उनकी सरकार ने टोरंटो स्थित चीनी राजनयिक झाओ वेई को देश छोड़ने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम अपने आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उधर, चीनी ने आरोपों को खारिज करते कनाडा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप से इनकार किया है। चीन ने दोहराया है कि कनाडा के घरेलू मामलों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया है।
Top