Logo
Header
img

कनाडा सीमा पर नदी में नाव डूबी

टोरंटो, 01 अप्रैल । कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते वक्त सेंट लॉरेंस नदी में नाव डूबने से छह लोगों की मौत हो गई। इनमें एक भारतीय परिवार के कुछ सदस्य भी शामिल हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार पुलिस ने गुरुवार सुबह कनाडा के तटरक्षक बल के साथ हवाई खोज के दौरान क्यूबेक के एक इलाके में पलटी हुई नाव के निकट छह शव बरामद किए। एक लापता शिशु की तलाश जारी है। दूसरा परिवार रोमानियन बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शवों की पहचान नहीं हो सकी है।
Top