कानपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब रात में ठंड रहेगी लेकिन दिन का तापमान चढ़ेगा। सोमवार की रात हुई बारिश के बावजूद मंगलवार सुबह कोहरा भी छाया रहा। बर्फीली हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। सुरज के ठीक से नहीं निकलने की वजह से ठंड का असर पूर्वाह्न में देर तक रहा।
मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच रात में उत्तर पूर्वी हवाएं चलने लगीं। इससे आसमान में बादल छाए हुए हैं। बादलों की वजह से तापमान 05.2 से 09.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। जबकि रात का पारा 04.2 डिग्री तक पहुंच गया।
बर्फीली हवाओं ने फिर आफत कर दी है। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आज भी बूंदाबांदी की संभवना है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ हो जाएगा।
कोहरे की वजह से 12 बसें हुईं निरस्त
कानपुर के झकरकटी और चुन्नीगंज बस अड्डे पर कोहरे एवं कड़ाके की ठंड की वजह से पांच से आठ बजे के बीच यात्री कम पहुंचे। इससे 12 बसें निरस्त करनी पड़ी, जबकि हापुड़, दिल्ली, मेरठ औऱ पूर्वांचल के रूटों से आने वाली 44 बसें एक से पांच घंटे देर से पहुंचीं और वे अपने अगले गन्तब्य के लिए रवाना हुईं।