Logo
Header
img

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से

रायपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार सुबह 11 बजे से होगी। दो दिन के इस विशेष सत्र में पहले दिन शुरुआत में ही विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सदन की कार्यवाही राष्ट्रगीत "वंदेमारतम' और राज्य गीत "अरपा पैरी के धार' के गायन से शुरू होगी। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सदन के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और पूर्व विधायक दीपक पटेल के निधन की सूचना देंगे। उसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। विशेष सत्र के दूसरे दिन दो दिसम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण) संशोधन विधेयक 2022 को पेश करेंगे। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्था (प्रवेश में आरक्षण) संशोधन विधेयक को भी पेश किया जाना है। दिन भर की चर्चा के बाद इन विधेयकों को पारित कराने की तैयारी है। राज्य कैबिनेट ने इन विधेयकों को प्रारूप को 24 नवम्बर को हुई बैठक में मंजूरी दी थी
Top