बेबी अरिहा को भारत भेजने को लेकर जर्मनी में सड़कों पर उतरे बच्चे और भारतीय प्रवासी
लंदन, 4 सितंबर (हि.स.)। भारतीय बच्ची अरिहा शाह को भारत भेजने की मांग को लेकर रविववार को जर्मनी में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी और बच्चे सड़कों पर उतरे। ज्ञात रहे कि जर्मनी में पिछले 22 महीनों से भी ज्यादा समय से भारतीय बच्ची अरिहा शाह को एक शिशु देखभाल केंद्र में रखा गया है। भारत की बच्ची को लेकर लगातार जर्मनी पर दबाव बना रहा है।
भारत वापस लाने की मांग करने के लिए बच्चों सहित भारतीय प्रवासियों ने मैनहेम परेडप्लात्ज शहर में सड़क किनारे इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में टेम्पलेट और बैनर्स ले रखे थे, जिसपर बेबी अरिहा को भारत भेजने की बात लिखी थी। बता दें कि भारत जर्मनी से अरीहा को जल्द से जल्द स्वदेश भेजने में मदद करने की मांग कर रहा है। भारत का कहना है कि यह बच्ची के लिए बहुत जरूरी है कि वह अपने भाषाई, धार्मिक, सांस्कृतिक और समाजिक वातावरण में पले-बढ़े।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला सितंबर, 2021 का है, जब भारतीय नागरिक अरिहा सात माह की थी तभी जर्मनी की यूथ वेलफेयर ऑफिस ने एक डॉक्टर की शिकायत पर माता-पिता पर बच्ची के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे कब्जे में ले लिया था। हालांकि उसके माता पिता का कहना था कि जर्मन अधिकारी उन्हें पूरी बात रखने का ठीक से समय भी नहीं दिया।
वहीं, कुछ समय पहले जब जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बीयरबॉक भारत आई थीं, तब भी उनसे इस संबं में साफ तौर पर बात हुई थी। लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।