साफ मौसम व तेज धूप के चलते जम्मू संभाग में दिन का तापमान बढ़ा
जम्मू-कश्मीर में दो दिनों के खराब मौसम के बाद शनिवार को धूप निकली। मौसम साफ रहने तथा तेज धूप के चलते जम्मू संभाग में दिन का तापमान अब लगातार बढ़ रहा है।
मौसम कार्यालय ने 26 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। इसी दौरान गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में पिछले 24 घंटों में ताजा बर्फबारी हुई जिससे यहां का तापमान जमाव बिंदू से नीचे दर्ज किया गया।
इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 6.5, गुलमर्ग में शून्य से नीचे 2.5 और पहलगाम में शून्य से नीचे 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 14.4, कटरा में 15.2, बटोत में 9.1, भद्रवाह में 7 और बनिहाल में 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान 0.4, कारगिल में 6.2 और द्रास में शून्य से नीचे 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।