भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह आज गुजरात के दौरे पर, लेंगे चार चुनावी सभाएं
भोपाल, 18 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग विधानसभाओं में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी मैदान संभाल रखा है। कई नेता-मंत्री लंबे समय से गुजरात में ही डेरा डाले हुए हैं। वहां अब प्रचार का अंतिम चरण चल रहा है। इसलिए सीनियर लीडर्स मैदान में उतरे हुए हैं। इसके चलते ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी गुजरात के दौरे कर रहे हैं। चौहान शुक्रवार को यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगे। सीएम 10 घंटे में चार सभाएं करेंगे और देर रात भोपाल वापस लौटेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान हवाई सफर करके शुक्रवार सुबह गुजरात पहुंचेंगे। वे मांडवी, अबडासा, मोरवी और भावनगर विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे। इसके बाद रात 11 बजे वापस भोपाल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज की पहली सभा सुबह 10.30 बजे मांडवी, जिला कच्छ में होगी। यहां वे भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाई दवे के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। दूसरी सभा दोपहर 12.30 बजे विधानसभा अबडासा जिला कच्छ में प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह जाडेजा के समर्थन में करेंगे। तीसरी सभा शाम 4 बजे विधानसभा मोरवी में बीजेपी प्रत्याशी कांतिलाल अमृतिया के समर्थन में करेंगे। चौथी सभा शाम साढ़े 7 बजे भावनगर पश्चिम विधानसभा में होगी। भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सावजी भाई वाघवानी के समर्थन में चुनावी सभा में शामिल होंगे।