भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री परवीन बांसल जी ने इस बात की चिन्ता प्रकट की है कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पंजाब की चिंता तो दूर, अपने विधानसभा क्षेत्र में हुई मौतों की चिन्ता तक नहीं है। उन्हें केवल केजरीवाल को बचाने की चिंता है। जिस केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया, जिस केजरीवाल को ईडी ने 9-9 नोटिस भेजे, जिसने देश के कानून को मजाक समझा, उन्हीं आरोपियों को बचाने के कार्य में व्यस्त हैं आदरणीय मुख्यमंत्री मान साहब। वहीं पंजाब में पहले भी उनके इलाके में जहरीली शराब पीने से मौतें हुई थीं और कल भी मौतें हुई हैं। यह प्रक्रिया निरंतर चल रही है। पंजाब में इसे रोकने के लिए आप सरकार की ओर से कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया है। पंजाब के अंदर हाल के दिनों में सिंथेटिक ड्रग्स से होने वाली मौतों में भी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन मान साहब को पता नहीं कौन से नशे में रहते हैं । मैं मुख्यमंत्री साहब से निवेदन करता हूं कि जिन लोगों ने उन पर भरोसा करके, उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, की आप उनके विकास में सहायक होंगे। उन का भी ध्यान करें। लेकिन भगवंत मान जी विकास करने के बजाय विनाश में कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेदारियां न निभाने के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि पंजाब के लोग राहत की सांस ले सकें।