Logo
Header
img

विश्व होम्योपैथी दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने दी चिकित्सकों को शुभकामनाएं

भोपाल, 10 अप्रैल । आज विश्व होम्योपैथी दिवस है, इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सकों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा है, ''होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं सभी चिकित्सकों को विश्वहोम्योपैथीदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। विभिन्न असाध्य रोगों के इलाज में आज होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की अपनी एक अलग उपयोगिता और प्रमाणिकता है'' उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है जो होम्योपैथी के संस्थापक और एक जर्मन चिकित्सक समुएल हानेमैन के जन्म जयंती को समर्पित है। यह दिन स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में होम्योपैथी के मूल्यवान योगदानों को मान्यता देने के लिए समर्पित है। इस साल समुएल हानेमैन की 268वीं जयंती है। इस बार विश्व होम्योपैथी दिवस 2023 का थीम ‘वन हेल्थ, वन फैमिली’ है। इस थीम का मुख्य उद्देश्य परिवार के हर सदस्य के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए आधारित होम्योपैथिक उपचार के समर्थन का है जो समुदाय के परिवार चिकित्सकों के सहयोग से किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार होम्योपैथी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा प्रणाली है जोकि विधि सम्मत तरीके से भारत समेत ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस जर्मनी और दुनिया के 84 से अधिक देशों में उपयोग की जाती है। वैश्विक होम्योपैथिक दवा बाजार एक साल पहले तक 854.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर था, जिसके कि 2028 तक बढ़कर 1377.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
Top