भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी आज
भोपाल, 3 दिसंबर (हि.स.)। भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी पर दिवंगतों की स्मृति में आज (शनिवार को) सुबह 10:30 बजे भोपाल में बरकतउल्ला भवन (सेन्ट्रल लायब्रेरी) में श्रृद्धांजलि एवं प्रार्थना सभा होगी। श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने बताया कि सभा में विभिन्न धर्माचार्यों द्वारा पाठ के बाद मुख्यमंत्री चौहान द्वारा भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की जायेगी। इसके बाद दिवंगतों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी जायेगी।