Logo
Header
img

उद्यमियों-व्यापारियों से शनिवार को संवाद करेंगे मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ही उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद करेंगे। सीएम के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (बीआरडी) के स्वर्ण जयंती समारोह में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। विभिन्न मुद्दों ही होने वाले संवाद में जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग भी शामिल रहेगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। तैयारियों में जुटे जिला प्रशासन व उद्योग विभाग ने इस संवाद में शामिल होने वाले व्यापारियों की सूची तैयार कर ली है। कार्यक्रम भवन सभागार में दोपहर 03 बजे इन्हें बुलाया गया है। दोपहर में मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल एनेक्सी भवन पहुंचेंगे और वहां मौजूद उद्यमियों एवं व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम द्वारा सबसे पहले व्यापारियों की बातों को सुना जायेगा। फिर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यापारियों की समस्या निराकरण सम्बन्धी जवाब देंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं और व्यावहारिक दिक्कतों पर चर्चा होगी। उद्यमियों से उद्योग से जुड़े विकास को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारियां ली जाएंगी। सरकार की कार्यशैली के बारे में भी सुझाव मांगे जाने भी उम्मीद जताई जा रही है। लगभग एक घंटे के इस कार्यक्रम में उद्यमियों और व्यापारियों को अपनी बात रखने का भरपूर अवसर मिलेगा।
Top