श्रीनगर, 07 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में जारी शुष्क और सर्द मौसम के बीच दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे 5.6 डिग्री सेल्सियस होने के साथ ही इस मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। हालांकि दिन में निकल रही धूप प्रदेश के लोगों को भीषण सर्दी से थोड़ी राहत पहुंचा रही है। इसी बीच घाटी के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से कईं डिग्री नीचे चला गया है जिससे अब जलस्त्रोत भी जमना शुरू हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विश्व प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.0 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया जबकि कुपवाड़ा और कोकरनाग में क्रमश शून्य से नीचे 1.9 और शून्य से नीचे 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 09 दिसंबर से जम्मू और कश्मीर को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव में मैदानी इलाकों और निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी और मध्य और ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी 09 दिसंबर की शाम से 10 दिसंबर की शाम तक होने की संभावना है।