Logo
Header
img

कोलोराडो हमला बाइडन की 'खुली सीमा' नीति का परिणाम: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलोराडो के बोल्डर शहर में इजराइल समर्थक रैली पर हुए हिंसक हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अमेरिका में "बिल्कुल बर्दाश्त न करने योग्य" करार दिया है। उन्होंने इस घटना को जो बाइडन की "खुली सीमा नीति" का परिणाम बताते हुए एक बार फिर कड़ी आव्रजन नीति और सीमाओं की सुरक्षा की मांग दोहराई।

ट्रंप ने सोमवार को अपनी सोशल मीडिया साइट 'ट्रुथ सोशल' पर एक बयान जारी कर कहा कि "कल कोलोराडो के बोल्डर में हुआ भयानक हमला अमेरिका में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि देश की सीमाएं कमजोर हैं और राष्ट्रपति बाइडन की नीति के कारण "अवैध और अमेरिका-विरोधी तत्व" देश में घुसपैठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप नीति के तहत उन्हें देश से निकाल बाहर करना होगा। आतंकवाद जैसे कृत्यों के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पर्ल स्ट्रीट मॉल के पास हमला हुआ, जहां “प्रो-इजराइल” रैली चल रही थी। आरोपित ने कथित रूप से इंसीनिडरी डिवाइस और घरेलू फ्लेमथ्रोअर का उपयोग करते हुए हमला किया और “फ्री फिलिस्तीन” के नारे लगाए। जांच में पता चला है कि आरोपित मिस्र निवासी मोहम्मद सबरी सोलिमान (45 वर्ष) करीब एक साल से इस हमले की योजना बना रहा था। इस हमले में चार महिलाएं और चार पुरुष घायल हुए हैं। आरोपित कथित रूप से वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था।

Top