कांग्रेस विधायक भावेश कटारा ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली, 9 नवंबर (हि.स.)। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के एक विधायक ने अपना इस्तीफा दे दिया। बुधवार देरशाम को दाहोद के झालोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भावेश कटारा ने विधानसभा अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य से मुलाकात की और अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया।
इससे पूर्व सौराष्ट्र में अहिर समाज के अग्रणी और पूर्व सांसद स्वर्गीय जशु बारड के भाई भगाभाई बारड ने कांग्रेस को एक और बड़ा झटका दिया। वह इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए हैं। गिर सोमनाथ जिले की तलाला विधानसभा सीट से विधायक भगाभाई का परिवार वर्षों से कांग्रेस से जुड़ा है।