Logo
Header
img

देश में 24 घंटे में कोरोना के 782 नए मरीज, तीन की मौत

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। देश में कोरोना की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगा है। मरीजों की संख्या सिमटकर तीन अंकों में आ गई है। यह केंद्र और राज्यों के लिए अच्छा संकेत है। देश में पिछले 24 घंटे में 782 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में तीन मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 1,193 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में अब सक्रिय मामले घटकर 8,675 रह गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 4.44 करोड़ हो गई है। देश में संक्रमण दर अब घटकर 0.61 प्रतिशत पर आ गई है। पिछले 24 घंटों में 1.29 लाख लोगों की जांच की गई है। इसके साथ देश में अबतक 92.93 करोड़ लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है। देश में कोरोना से बचाव के लिए टीके लेने वाले लोगों की संख्या 220.66 करोड़ है। पिछले 24 घंटे में 978 लोगों ने टीके लगवाए हैं।
Top